iPhone 15 Price: iPhone 15 की सीरीज हुई लॉन्च, जानें भारत में क्या है कीमत

iPhone 15 Price: Apple ने अपने मेगा इवेंट में iPhone 15 की सीरीज को लॉन्च कर दिया है, जिसमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 pro व iPhone 15 pro max पेश किए गए है। सभी नए iPhone को USB Type-C चार्जिंग पोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है।

Apple-iPhone-15-Pro-lineup-hero-230912_Full-Bleed-Image.jpg.large

Apple ने पिछले साल की तरह इस बार भी चार नए iPhone लॉन्च किए हैं, जिनमें iPhone 15 के चार नए मॉडल: iPhone 15 , iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल हैं। इन सभी iPhone को Apple ने 12 सितंबर को आयोजित Apple Wonderlust इवेंट में पेश किया । नए iPhone के साथ कई सारे बदलाव किए गए हैं। इस बार सभी आईफोन को डायनेमिक आईलैंड फीचर के साथ लॉन्च किया गया है। इसके अलावा इस बार डिफॉल्ट प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है।

iPhone 15 Price: iPhone 15 सीरीज की कीमतें

मॉडल स्टोरेज कीमत
iPhone 15128 GB79, 900
iPhone 15256 GB89, 900
iPhone 15512 GB1,09,900
मॉडल स्टोरेज कीमत
iPhone 15 Plus128 GB89, 900
iPhone 15 Plus256 GB99,900
iPhone 15 Plus512 GB1,19,900
0x0 (2)
मॉडल स्टोरेज कीमत
iPhone 15 pro128 GB1,34,900
iPhone 15 pro256 GB1,44,900
iPhone 15 pro512 GB1,64,900
iPhone 15 pro1TB1,84,900
मॉडल स्टोरेज कीमत
iPhone 15 pro max256 GB1,59,900
iPhone 15 pro max512 GB1,79,900
iPhone 15 pro max1TB1,99,900

iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max का कैमरा

iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max की कीमत में 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल प्राइमरी लेंस है, जिसका अपर्चर f/1.78 है। इसके साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है जिसका अपर्चर f/2.2 है। फोन में तीसरा लेंस भी 12 मेगापिक्सल का है जो कि एक टेलीफोटो लेंस और इसके साथ 3x जूम मिलता है। iPhone 15 Pro Max के साथ 48 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस के साथ 12 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरा मिलता है जिसका अपर्चर f/2.8 है। इसके साथ 5x ऑप्टिकल जूम मिलेगा। फोन के साथ 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है जिसका अपर्चर f/1.9 है।

11-photoutils.com_

iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में रेगुलर मॉडल की तरह ही USB Type-C पोर्ट मिलेगा। इसके साथ 10Gbps की स्पीड के केबल के जरिए डाटा ट्रांसफर किया जा सकेगा। iPhone 15 Pro की बैटरी को लेकर दिनभर के बैकअप का दावा है, जबकि iPhone 15 Pro Max के साथ अब तक की सबसे लंबी बैटरी लाइफ का दावा है। दोनों फोन के साथ वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड