Shri Ram Janmabhoomi: श्रीरामजन्मभूमि में खुदाई के दौरान मिले प्राचीन मंदिर के अवशेष, अनेकों मूर्तियां और स्तंभ शामिल

Shri Ram Janmabhoomi: अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है, और इस कार्य के दौरान प्राचीन मंदिर के खुदाई में कई महत्वपूर्ण अवशेष मिले हैं। इनमें कई मूर्तियां और स्तंभ शामिल हैं, जिसकी जानकारी स्वयं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव ने सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की है।

उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल अयोध्या में भगवान रामलला के मंदिर का निर्माण तेजी से चल रहा है। मंदिर का भूतल तैयार हो गया है और अब पहली मंजिल का काम जारी है। इस दौरान, अयोध्या के राम जन्मभूमि क्षेत्र में प्राचीन मंदिर के अवशेष मिले हैं, जो कि महत्वपूर्ण हैं। इस बात की जानकारी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से साझा की है। बता दें, चंपत राय ने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक फोटो साझा की है, जिसमें प्राचीन मूर्तियां और मंदिर के सबूत दिख रहे हैं।

2019 में राम मंदिर को लेकर फैसला आने के बाद से राम नगरी लगातार चर्चा में हैं। साथ ही राम मंदिर का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है। प्रथम तल लगभग बनकर तैयार है। राम मंदिर ट्रस्ट से जुड़े लोगों के अनुसार, प्रथम तल और द्वितीय तल काम दिसंबर 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा, वहीं जनवरी 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों इसका लोकार्पण होना है। मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भी निर्माण कार्य जारी रहेगा। साथ ही बता दें, अयोध्या नगरी में राम मंदिर निर्माण के साथ ही करीब 32 हजार करोड़ की विकास योजनाओं पर काम चल रहा है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड