रामानंद सागर की ‘रामायण’ ने बनाया रिकॉर्ड, दुनिया भर में बना नंबर 1 शो, इतने लोगों ने देखा एक दिन में…

DD National Show Ramayan sets new world record

कोरोनावायरस के कारण पूरे देश में 3 मई तक लॉक डाउन है। जिसके कारण किसी भी टीवी शो की शूटिंग नहीं हो रही है। इसे देखते हुए, दूरदर्शन ने अपने सभी ऐतिहासिक धारावाहिकों को फिर से प्रसारित करने का फैसला किया। इसके साथ ही, रामायण को फिर से दूरदर्शन पर रीटेलीकास्ट किया गया और कुछ ही दिनों में रामानंद सागर की इस ऐतिहासिक रामायण शो की टीआरपी आसमान छू रही है। वहीं अब इस शो ने एक और बड़ा रिकॉर्ड बना डाला।

खबरें यह आ रही हैं की रामायण के 16 अप्रैल के एपिसोड को 7.7 करोड़ लोगों ने देखा, परिणाम स्वरूप यह दुनिया भर में 1 दिन में सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो बन गया। कुछ दिनों पहले प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर ने बताया था कि साल 2015 से लेकर अब तक जनरल एंटरटेनमेंट कैटगरी में ये धार्मिक शो टॉप पर है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड