प्रवासियों की बढ़ती संख्या के कारण, अब हर दिन कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को उत्तराखंड में कोरोना का एक विकराल रूप दिखा। दोपहर 2 बजे तक, 102 पॉजिटिव मामले सामने आए। यह पहली बार है जब राज्य में इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित पाए गए हैं।
आज अल्मोड़ा में 15, बागेश्वर और टिहरी में आठ, देहरादून में 54, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में चार-चार, नैनीताल, पौड़ी और रुद्रप्रयाग में दो और पिथौरागढ़ में एक-एक मामला दर्ज किया गया है। आज पाए गए सभी पॉजिटिव प्रवासी हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 602 तक पहुंच गई। इसमें 89 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेज दिया गया है।
दून में गुरुवार को 17 लोग संक्रमित पाए गए
गुरुवार को उत्तराखंड में 30 और लोगों कोरोना संक्रमित मिले । स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, गुरुवार को जांच रिपोर्ट में 835 नमूने नकारात्मक पाए गए। वहीं, देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, अल्मोड़ा और नैनीताल जिलों में 30 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।
दून में 17 लोग संक्रमित पाए गए। इनमें से एक मरीज मुंबई से आया था। जबकि तीन संक्रमित निरंजनपुर मंडी में आढती है।
