बड़ी खबर! हिमाचल में पति-पत्नी समेत कोरोना के 10 नए मामले आए सामने

Himachal Corona Update

हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है। प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 10 नए मामले सामने आए हैं। ये नए मामले हमीरपुर और कांगड़ा जिले से सामने आए हैं। हमीरपुर जिले में अभी हाल ही में अहमदाबाद से लौटे पति-पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शुक्रवार दोपहर तक सामने आए इन 10 मामलों में से 5 हमीरपुर और 5 कांगड़ा जिले से सामने आए हैं। कांगड़ा जिले में सामने आए मामलों में एक 60 वर्षीय महिला, 42 वर्षीय महिला, 33 वर्षीय व्यक्ति और 27 वर्षीय युवक भी शामिल हैं। वहीं, जिले में 75 वर्षीय बुजुर्ग भी कोरोना संक्रमित पाया गया हैं। 4 दिन पहले दिल्ली से लौटे बुजुर्ग का थुरल में डायलिसिस किया जा रहा था। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें नेरचौक मेडिकल कॉलेज मंडी शिफ्ट किया गया है।

हमीरपुर जिले से सामने आए 5 मामलों में दिल्ली से लौटा 34 वर्षीय व्यक्ति, अहमदाबाद से लौटे पति (31 वर्षीय)-पत्नी (28 वर्षीय), मुम्बई से लौटी 32 वर्षीय महिला और राजस्थान से लौटा 57 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। ये सभी संक्रमित मरीज संस्थागत क्वारन्टीन किए गए थे।

सोशल मीडिया पर अलग से ‘हिमाचल रेजिमेंट’ बनाने की खबर हुई वायरल, इंडियन आर्मी ने बताया पूरा सच

लॉकडाउन में ‘चोरी-छिपे’ महिला मित्र से मिलने आए बीजेपी नेता दूसरी मंजिल से गिरे, घायल..

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड