उत्तराखंड के लिए अच्छी खबर हैं, प्रदेश में कोरोना का कहर थमता नजर आ रहा है। लगातार पांचवे दिन भी प्रदेश में कोरोना वायरस का कोई भी पॉजीटिव केस सामने नहीं आया है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। उत्तराखंड में अब तक को रोना के 35 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 7 मरीज ठीक हो चुके हैं।

कोरोना वायरस के खिलाफ जारी इस जंग में प्रदेश को राहत भरे नतीजे मिल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए 13 अप्रैल के बुलेटिन में प्रदेश में कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है। बुलेटिन के अनुसार रविवार को हल्द्वानी और ऋषिकेश एम्स से 35 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है। प्रदेश में अबतक 1978 कोरोना के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे जा चुके हैं। जिनमें से 1641 नेगेटीव आए हैं, जबकि 302 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।