उत्तराखंड में छह और लोग कोरोना पॉजिटिव, प्रदेश में अब 16 हुई संक्रमितों की संख्या

Coronavirus in Uttarakhand: 6 new case of COVID 19 reported total case rises to 16

उत्तराखंड में शुक्रवार को छह और लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इसमें से पांच लोग देहरादून और एक बाजपुर से है। बताया जा रहा है की ये सभी लोग दिल्ली व अन्य शहरों से जमात में शामिल होकर उत्तराखंड लौटे थे।

coronavirus case in uttarakahnd : 6 new postive case

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, अभी तक प्रदेश में दो मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। वहीं, अभी तक 825 लोगों के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जिसमें 671 नेगेटिव पाए गए हैं और 138 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। प्रदेशभर में करीब 152 लोगों को हॉस्पिटल आइसोलेशन में रखा गया है।

संक्रमण से बचाव व रोकथाम के कार्य को लेकर स्वास्थ्य विभाग और अलर्ट हो गया है। कोरोना वायरस को लेकर आने वाले 15 दिन उत्तराखंड के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है।

Coronavirus case in Uttarakahnd

आपको बता दें की प्रदेश में अब तक पुलिस और जिला प्रशासन ने 292 जमातियों को क्वारंटीन किया है। वहीं, पहले से प्रदेश में दस संक्रमित मरीजों के संपर्क में 1150 से ज्यादा लोग आए हैं। प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
999 रुपए में मिल रही Bluetooth Calling Watch, बैटरी बैकअप भी शानदार WhatsApp के Deleted मैसेज ऐसे करें Recover Airtel पर भारी पड़ा Jio, 249 रुपए में दे रहा 28 दिन की Validity ​महावीर जयंती: भगवान महावीर का जीवन और शिक्षाएँ​ सबसे सस्ते 5G मोबाइल की कीमत क्या है?