उत्तराखंड में 4 नए कोरोना पॉजिटव, 3 मरीज जमात में शामिल होकर देहरादून पहुंचे, कुल संख्या पहुंची 26

Coronavirus in Uttarakhand: 4 new corona positive patient total case rises to 26

उत्तराखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में दिन प्रति दिन इजाफा हो रहा है। आज भी कोरोना के चार मामले सामने आये हैं। आज सुबह नैनीताल के कालाढूंगी निवासी एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी। शाम की रिपोर्ट में तीन नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 26 हो गयी है।

प्रदेश में रविवार को कोरोना के चार नए मामले सामने आये हैं। प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी ने प्रशासन को चिंता में डाल दिया है। शाम को तीन मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। ये तीनों मरीज जमात में शामिल होकर देहरादून पहुंचे थे। सुबह की रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव युवक को रामनगर के सरकारी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया है।

4 New Coronavirus case in Uttarakhand

अब राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 26 हो गई है। इससे पहले शनिवार को छह जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिनमें पांच जमाती नैनीताल और एक हरिद्वार जिले से थे। अब तक देहरादून में 14, उधम सिंह नगर में 4, हरिद्वार में 1, पौड़ी में 1 तथा नैनीताल में 6 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, देहरादून के तीन कोरोना संक्रमित जमाती अभी यूपी में भर्ती हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Virat Kohli की टेस्ट क्रिकेट में सैलरी कितनी थी? Virat Kohli ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा विराट कोहली के टेस्ट करियर की 7 सुनहरी झलकियां आईटीआर भरते वक्त इन बातों का रखें खास ध्यान, नहीं तो लग सकता है जुर्माना Air Strike रात में ही क्यों, ये हैं फायदे