उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 2 नए मामले, 3 जिले रेड जोन में..

coronavirus case in Uttarkashi Uttarakhand

उत्तराखंड में आज कोरोना वायरस संक्रमण के 2 नए मामले सामने आए हैं। ये दोनों मामले ‘रेड जोन’ घोषित देहरादून जिले से हैं। प्रदेश में पिछले 3 दिनों में कोरोना के 7 मामले आने से स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। प्रदेश में अबतक कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 44 हो गई है, जिनमें से 11 रिकवर हो चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी 19 अप्रैल, 8.30 बजे के हैल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कोरोना वायरस के 2 नए मामले सामने आए हैं। बुलेटिन के अनुसार से लैब से 334 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है। प्रदेश में अबतक 3344 कोरोना के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे जा चुके हैं। जिनमें से 3046 नेगेटीव आए हैं, जबकि 255 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोंनो संक्रमित मरीज मूल रूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। कुछ दिनों पहले ही वे देहरादून में आकर रहने लगे थे। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती ने दोनों मरीजों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है।

प्रदेश में अबतक कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले देहरादून (22), नैनीताल (9) और हरिद्वार (7) से आए हैं। इन तीन जिलों को कोरोना संक्रमित मामलों के आधार पर ‘रेड जोन’ में रखा गया है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
999 रुपए में मिल रही Bluetooth Calling Watch, बैटरी बैकअप भी शानदार WhatsApp के Deleted मैसेज ऐसे करें Recover Airtel पर भारी पड़ा Jio, 249 रुपए में दे रहा 28 दिन की Validity ​महावीर जयंती: भगवान महावीर का जीवन और शिक्षाएँ​ सबसे सस्ते 5G मोबाइल की कीमत क्या है?