दिल्ली से देहरादून पहुंचा कोरोना पॉजिटिव मरीज, राज्य में आंकड़ा हुआ 60

Corona positive patient arrives in Dehradun from Delhi

Dehradun : उत्तराखंड में शनिवार को दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। ऊधमसिंह नगर जनपद के रुद्रपुर में महाराष्ट्र के एक ट्रक चालक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। जबकि दूसरा मामला देहरादून के चमन विहार से मिला, जहाँ एक 64 वर्षीय व्यक्ति कैंसर का इलाज करवा के दिल्ली से लौटा था।

इलाज कराने गए व्यक्ति का दिल्ली में 29 अप्रैल को कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजा गया। एक अप्रैल को रिपोर्ट पॉजिटिव आयी लेकिन वह इसके बावजूद दिल्ली से देहरादून वापस घर लौट आया। जिसकी सूचना कंट्रोल रूम में मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। जिसके बाद मरीज और उनके बेटे को एम्स ऋषिकेश, जबकि परिवार के अन्य दो सदस्यों को दून मेडिकल कॉलेज के आईसोलेशन में रखा गया है। 

अब राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 60 हो गया है। इनमे से 39 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। ऊधमसिंह नगर में अब तक संक्रमण के आठ मामले सामने आ चुके हैं, जबकि देहरादून में मामलों की संख्या 34 हो गयी है। ऊधमसिंह नगर में मिले कोरोना संक्रमित को हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। जबकि दून में मिले कोरोना संक्रमित व्यक्ति व उसके बेटे को एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया है।

राज्य में 60 कोरोना पॉजिटिव मामलों में से 39 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। राजकीय दून मेडिकल अस्पताल में भर्ती दो और कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए हैं। इसमें एक देहरादून की भगत सिंह कॉलोनी और दूसरा डोईवाला का रहने वाला है। डॉक्टरों ने दोनों मरीजों को 14 दिनों के होम क्वारंटीन में रहने को कहा है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
देशभक्ति फिल्मों के Icon मनोज कुमार का निधन वक्फ संशोधन बिल: जानें इसके बड़े बदलाव और असर 7300mAh बैटरी वाला पावरफुल Smartphone आ रहा है, अगले हफ्ते होगा Launch! 130km का माइलेज देगी ये सस्ती बाइक! कीमत है सिर्फ इतनी भारत रत्न प्राप्त करने वाली पहली महिला कौन थीं?