Central government: आपदा से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने उत्तराखंड सरकार को दी वित्तीय सहायता

Central government: उत्तराखंड में जारी मूसलाधार बरसात आमजन के ऊपर आफत बन बरस रही है। नदी-नाले जहां उफान पर हैं, तो वहीं पहाड़ी इलाकों पर जगह-जगह भूस्खलन से कई जिलों में मार्ग अवरुद्ध है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आगे भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। वहीं इस आफत की घड़ी में केंद्र सरकार ने हाथ बढ़ाते हुए राज्य सरकार को वित्तीय सहायता दी। जिसके बाद मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री का आभार जताया।

उत्तराखंड में भारी बारिश के बरपे कहर से नेशनल हाइवे समेत 249 मोटर मार्ग बंद हैं। वहीं चारधाम यात्रा पर भी बारिश का बुरा असर देखने को मिल रहा है। भूस्खलन के चलते जगह-जगह पर यात्रियों को रोका जा रहा है। साथ ही साथ यात्रा मार्गों पर फंसे यात्रियों को रेस्क्यू भी किया जा रहा है। वहीं आर्थिक और क्षैतिज रूप से हुए भारी नुकसान में केंद्र सरकार ने उत्तराखंड सरकार के लिए मदद का हाथ बढ़ाते हुए आपदा प्रभावित राज्यों के लिए आर्थिक सहायता का ऐलान किया है।

आपको बता दें उत्तराखंड राज्य के लिए केंद्र सरकार की ओर से 413 करोड़ रुपये की धनराशि उपलब्ध कराई गई है। यह राशि गृह मंत्रालय की सिफारिशों के अनुसार जारी की गई है। वहीं वित्त मंत्रालय ने कहा कि ”देश भर में भारी बारिश के मद्देनजर दिशा-निर्देशों में ढील दी गई है। जिसके चलते राज्यों को तत्काल सहायता के रूप में धन जारी किया गया है।”

मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड को आपदा मोचन निधि के अंतर्गत 413 करोड़ की धनराशि जारी किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। साथ ही इस कठिन समय में इस राशि से प्रदेश में जनता की सहायता की जाएगी।

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड