Bageshwar By-Election: बागेश्वर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू, एग्जिट पोलों पर लगी रोक

Bageshwar By-Election: बागेश्वर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू, एग्जिट पोलों पर लगी रोक

Bageshwar By-Election: उत्तराखंड बागेश्वर विस उपचुनाव को लेकर भाजपा प्रत्यासी पार्वती दास, कांग्रेस के बसंत कुमार, सपा के भगवती प्रसाद उक्रांद के अर्जुन कुमार देव और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के भगवत कोहली मैदान में हैं। वहीं आज हो रहें मतदान को लेकर एग्जिट पोलों पर 48 घंटे पहले ही रोक लगा दी गई है। बता दें, विधानसभा क्षेत्र में 172 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

बागेश्वर विधानसभा सीट में हो रहे उपचुनाव के लिए सभी मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हो गया है। धीरे धीरे लोग पोलिंग बूथों पर पहुंच रहे हैं। वहीं आज मतदान को लेकर एग्जिट पोल का आयोजन प्रतिबंधित रहेगा और मतदान समाप्ति तक यह रोक जारी रहेगी। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी षणमुगम ने बताया कि, विस उपचुनाव में कुल 1,18,264 सामान्य मतदाता और 2207 सर्विस मतदाता हैं। 188 मतदेय स्थल, 172 मतदान केंद्र, 15 वलनारेबल (वर्ग विशेष के प्रभाव वाले) मतदेय स्थल हैं। तीन जोन और 28 सेक्टर बनाए गए हैं, जिसमें 15 माइक्रो ऑब्जर्वर, 834 मतदान कार्मिक, 1444 सुरक्षा कार्मिक लगाए गए हैं।

80 से अधिक आयु वाले 2,545 वरिष्ठ वोटरों में से 963 ने पोस्टल बैलेट से वोट डाला। 1,355 दिव्यांग मतदाताओं में से 50 ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया है। कुछ विद्यालय परिसर व अन्य केन्द्रों में आदर्श बूथ बनाया गया है।

11 मुकदमे दर्ज

वहीं उन्होंने कहा कि, अभी तक आचार संहिता के चलते विधानसभा के अंतर्गत कुल 31 लाख 38 हजार की जब्ती हुई है, कुछ रुपये नगद, कुछ लीटर शराब और चरस भी बरामद हुई। अवैध शराब व नारकोटिक्स में कुल 11 मुकदमे दर्ज हुए हैं।

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के निधन से खाली हुई बागेश्वर विधानसभा सीट पर उप चुनाव आज मंगलवार को हो रहा है। कुल 118311 मतदाता आज अपने मत का प्रयोग करेंगे।

प्रत्याशी पार्टी
पार्वती दास भाजपा
बसंत कुमार कांग्रेस
भगवती प्रसाद सपा
अर्जुन कुमार यूकेडी
भगवत कोहली उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड