Badrinath Dham: भगवान बद्रीनाथ मंदिर में कपाट खुलने से ठीक पहले एक बार फिर यहाँ बर्फबारी हुई है। अप्रैल के महीने में भी बद्रीनाथ में हल्की बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट आई है। छह महीने इंतजार के बाद आगामी 30 अप्रैल को बद्रीनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए एक बार फिर से खोल दिए जाएंगे। मौसम में हो रहे बदलाव के चलते यहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं।
(Badrinath Dham) बदरीनाथ के साथ ही सिखों के हिमालयी तीर्थ हेमकुंड मे भी हल्की बर्फबारी हुई। बद्रीनाथ में दोपहर बाद मौसम में बदलाव के साथ बर्फबारी हो रही है। पिछले कुछ दिनों में धूप खिलने से बदरीनाथ मार्ग पर 10 से 12 फिट ऊंचें हिमखंड खिसक कर सड़क पर आ गए हैं।वहीं, बीआरओ की मशीनें इन ग्लेशियरों को सड़क से हटाकर सड़क खोलने में लगी हुई हैं।
#WATCH Uttarakhand: Badrinath in the Chamoli district receives snowfall; Portals of the Badrinath temple to open on April 30. pic.twitter.com/5xzCCFzvaS
— ANI (@ANI) April 3, 2020
छह महीने तक चलने वाली चार धाम यात्रा के लिए गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 26 अप्रैल, केदारनाथ धाम का कपाट 29 अप्रैल और बद्रीनाथ धाम का कपाट 30 अप्रैल को खुलने हैं। मंदिरों के पुजारियों और अधिकारियों का कहना है कि यदि कोरोना के चलते स्थिति ठीक नहीं हुई तो श्रद्धालुओं के लिए डिजिटल पूजा दर्शन की व्यवस्था की जाएगी।
Kedarnath Opening Date 2020: 29 अप्रैल को खुलेंगे श्री केदारनाथ धाम के कपाट, ये रहेगा कार्यक्रम