Kedarnath Opening Date 2020: 29 अप्रैल को खुलेंगे श्री केदारनाथ धाम के कपाट, ये रहेगा कार्यक्रम

Kedarnath Opening Date 2020

भगवान शिव के परमधाम केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि (Kedarnath opening Date 2020) आ चुकी है। महाशिवरात्रि के अवसर पर केदारनाथ धाम के द्वार खोलने की तिथि तय की गई थी। 29 अप्रैल, 2020 को 6:10 मिनट पर केदारनाथ मंदिर के कपाट खोले जाएंगे।

सर्दियों में केदारनाथ महादेव की पूजा उखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में होती है। जहां हर साल महाशिवरात्रि के दिन कपाट खुलने की तिथि तय की जाती है।

Kedarnath Opening Date 2020:

केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा होने के बाद अब तैयारी जोरों शोरों पर है। 25 से 29 अप्रैल तक कुछ इस तरह रहेगा कार्यक्रम:

• 25 अप्रैल को पुजारी भैरवनाथ की पूजा करेंगे।

• 26 अप्रैल को फूलों से सजी पालकी में भगवान शिव की प्रतिमा उखीमठ से रवाना होगी।

• 28 अप्रैल को पालकी फाटा और गौरीकुंड होते हुए केदारनाथ पहुंचेंगी

• 29 अप्रैल को सुबह 6:10 मिनट पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मंदिर के द्वार पुन: खोल दिए जाएंगे

इस बार केदारनाथ यात्रा 202 दिन तक संचालित होगी, जो अपने आप में नया रिकॉर्ड है। इस दौरान धाम में 15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। धाम के कपाट 29 अप्रैल को खुलेंगे और 16 नवंबर को भैयादूज पर बंद होंगे

चारधाम खुलने की तिथि – Chardham Opening Date

केदारनाथ धाम – 29 अप्रैल
बद्रीनाथ धाम – 30 अप्रैल
गंगोत्री धाम – 26 अप्रैल
यमुनोत्री धाम – 26 अप्रैल

(Kedarnath Opening Date 2020)

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड