Anand Mahindra: पहले नहीं देखा होगा रस्सी कूद का हैरतअंगेज वीडियो, आनंद महिंद्रा ने किया शेयर

Anand Mahindra: बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा रोजाना दिलचस्प पोस्ट शेयर करने के लिए ट्विटर यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर हैं। वह अपने पोस्ट के जरिए स मजेदार, इंस्पिरेशनल और ट्रेंडिंग टॉपिक्स को शेयर करते हैं।

उद्योगपति आनंद महिंद्रा जब भी किसी चीज शेयर करते हैं, तो उसका सुर्खियों में आना तो तय है। सोशल मीडिया की दुनिया में एक्टिव रहने वाले महिंद्रा हमेशा अपने फॉलोअर्स के साथ जीवन के महत्वपूर्ण सबक भी शेयर करते हैं। ऐसा ही एक जीवन सबक बिजनेसमैन ने बीते दिन 31 जुलाई को शेयर किया। जब उन्होंने अपने टि्वटर हैंडल से वर्ल्ड जंप कंपटीशन का एक वीडियो अपने फॉलोअर्स के बीच साझा किया।

शेयर वीडियो में टैलेंट, बैलेंस और टीमवर्क का बेहतरीन कॉन्बिनेशन देखने को मिल रहा है। बता दें ये वीडियो वर्ल्ड जंप रोप कम्पटीशन का है, जिसमें रस्सी कूदने की अद्भुत प्रतिभा देखने को मिल रही है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, टीम में दो लोग अपने दोनों हाथों से गजब का संतुलन कायम रखते हुए तेजी से एक साथ दो रस्सियां चला रहे हैं। बीच वाला व्यक्ति रस्सी कूद रहा है, वीडियो को देखकर आप पलक भी नहीं झपका पाएंगे।

वहीं इस हैरतअंगेज वीडियो को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने कैप्शन में लिखा, ‘फोकस, अलर्ट्नेस, एबिलिटी, कोलेबरेशन. एक अच्छे सप्ताह की शुरुआत के लिए एक ग्रेट टूलकिट’

बिजनेसमैन द्वारा शेयर किए गए हर दूसरे वीडियो की तरह इस वीडियो ने भी यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा। जिसके बाद एकाएक कर यूजर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
क्या है WAQF Board और क्यों है चर्चा में? देशभक्ति फिल्मों के Icon मनोज कुमार का निधन वक्फ संशोधन बिल: जानें इसके बड़े बदलाव और असर 7300mAh बैटरी वाला पावरफुल Smartphone आ रहा है, अगले हफ्ते होगा Launch! 130km का माइलेज देगी ये सस्ती बाइक! कीमत है सिर्फ इतनी