Anand Mahindra: बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा रोजाना दिलचस्प पोस्ट शेयर करने के लिए ट्विटर यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर हैं। वह अपने पोस्ट के जरिए स मजेदार, इंस्पिरेशनल और ट्रेंडिंग टॉपिक्स को शेयर करते हैं।
उद्योगपति आनंद महिंद्रा जब भी किसी चीज शेयर करते हैं, तो उसका सुर्खियों में आना तो तय है। सोशल मीडिया की दुनिया में एक्टिव रहने वाले महिंद्रा हमेशा अपने फॉलोअर्स के साथ जीवन के महत्वपूर्ण सबक भी शेयर करते हैं। ऐसा ही एक जीवन सबक बिजनेसमैन ने बीते दिन 31 जुलाई को शेयर किया। जब उन्होंने अपने टि्वटर हैंडल से वर्ल्ड जंप कंपटीशन का एक वीडियो अपने फॉलोअर्स के बीच साझा किया।
शेयर वीडियो में टैलेंट, बैलेंस और टीमवर्क का बेहतरीन कॉन्बिनेशन देखने को मिल रहा है। बता दें ये वीडियो वर्ल्ड जंप रोप कम्पटीशन का है, जिसमें रस्सी कूदने की अद्भुत प्रतिभा देखने को मिल रही है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, टीम में दो लोग अपने दोनों हाथों से गजब का संतुलन कायम रखते हुए तेजी से एक साथ दो रस्सियां चला रहे हैं। बीच वाला व्यक्ति रस्सी कूद रहा है, वीडियो को देखकर आप पलक भी नहीं झपका पाएंगे।
वहीं इस हैरतअंगेज वीडियो को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने कैप्शन में लिखा, ‘फोकस, अलर्ट्नेस, एबिलिटी, कोलेबरेशन. एक अच्छे सप्ताह की शुरुआत के लिए एक ग्रेट टूलकिट’
From the World jump rope competition. Focus, alertness, agility, collaboration. A great toolkit with which to start a week… #MondayMotivaton pic.twitter.com/Nof8wMKZCD
— anand mahindra (@anandmahindra) July 31, 2023
बिजनेसमैन द्वारा शेयर किए गए हर दूसरे वीडियो की तरह इस वीडियो ने भी यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा। जिसके बाद एकाएक कर यूजर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगे।