कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए पूरा देश लॉकडाउन है। प्रधानमंत्री द्वारा जनता को घरों में रहने की अपील की जा चुकी है, लेकिन फिर भी कई लोग इस महामारी की गंभीरता को समझ नही रहे और आदेशों का उलंघन कर रहे हैं। इसी बीच एक ऐसा ही मामला दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर से सामने आया जहाँ पुलिस ने एक बस को रोका। इस बस में 14 जापानी यात्री सफर कर दिल्ली जा रहे थे।
बस के चालक देवेंद्र नेगी ने बताया कि इन सभी जापानी टूरिस्ट को ऋषिकेश स्तिथ एक योग केंद्र से दिल्ली के पहाड़गंज छोड़ने के लिए कहा गया था। चालक ने बताया कि उसे नहीं पता कि क्या उनका कोरोना टेस्ट किया गया है। फिलहाल, पुलिस ने यूपी-दिल्ली बॉर्डर पर बस को रोक लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।
Delhi: A bus carrying 14 Japanese nationals was stopped by police at Delhi-Ghaziabad border today. Devendar Negi, bus driver says,"I picked them from a yoga centre in Rishikesh and was asked to drop them in Paharganj. I don't know if they have been tested for #COVID19". pic.twitter.com/LpFu3oaN1o
— ANI (@ANI) March 27, 2020
इन सभी जापानी टूरिस्ट से पूछताछ जारी है कि वह भारत कब आये थे। इसके बाद सभी का मेडिकल टेस्ट किया जाएगा। यदि इनमें से किसी में भी कोरोना के सिम्टम्स मिलते हैं तो फिर सभी लोगों को क्वारनटीन किया जाएगा। टूरिस्ट के साथ ही बस ड्राइवर को भी क्वारनटीन किया जा सकता है।
कोरोना वायरस के कारण दिल्ली बॉर्डर पूरी तरह सील है। सिर्फ आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों और लोगों को बॉर्डर क्रॉस करने की अनुमति है। इनके अलावा बिना पास के किसी को भी दिल्ली आने की इजाजत नहीं है। फिलहाल जापानी टूरिस्टों की बस को रोका गया है और पूछताछ जारी है।