ऋषिकेश से दिल्ली जा रही 14 जापानी टूरिस्ट की बस गाजियाबाद तक पहुंची, पुलिस ने UP बॉर्डर पर रोका

A bus carrying 14 Japanese from Rishikesh to delhi was stopped by police

कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए पूरा देश लॉकडाउन है। प्रधानमंत्री द्वारा जनता को घरों में रहने की अपील की जा चुकी है, लेकिन फिर भी कई लोग इस महामारी की गंभीरता को समझ नही रहे और आदेशों का उलंघन कर रहे हैं। इसी बीच एक ऐसा ही मामला दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर से सामने आया जहाँ पुलिस ने एक बस को रोका। इस बस में 14 जापानी यात्री सफर कर दिल्ली जा रहे थे।

बस के चालक देवेंद्र नेगी ने बताया कि इन सभी जापानी टूरिस्ट को ऋषिकेश स्तिथ एक योग केंद्र से दिल्ली के पहाड़गंज छोड़ने के लिए कहा गया था। चालक ने बताया कि उसे नहीं पता कि क्या उनका कोरोना टेस्ट किया गया है। फिलहाल, पुलिस ने यूपी-दिल्ली बॉर्डर पर बस को रोक लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।

इन सभी जापानी टूरिस्ट से पूछताछ जारी है कि वह भारत कब आये थे। इसके बाद सभी का मेडिकल टेस्ट किया जाएगा। यदि इनमें से किसी में भी कोरोना के सिम्टम्स मिलते हैं तो फिर सभी लोगों को क्वारनटीन किया जाएगा। टूरिस्ट के साथ ही बस ड्राइवर को भी क्वारनटीन किया जा सकता है।

कोरोना वायरस के कारण दिल्ली बॉर्डर पूरी तरह सील है। सिर्फ आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों और लोगों को बॉर्डर क्रॉस करने की अनुमति है। इनके अलावा बिना पास के किसी को भी दिल्ली आने की इजाजत नहीं है। फिलहाल जापानी टूरिस्टों की बस को रोका गया है और पूछताछ जारी है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
999 रुपए में मिल रही Bluetooth Calling Watch, बैटरी बैकअप भी शानदार WhatsApp के Deleted मैसेज ऐसे करें Recover Airtel पर भारी पड़ा Jio, 249 रुपए में दे रहा 28 दिन की Validity ​महावीर जयंती: भगवान महावीर का जीवन और शिक्षाएँ​ सबसे सस्ते 5G मोबाइल की कीमत क्या है?