बड़ी खबर: उत्तराखंड में कोरोना के 14 नए मामले संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 146

Uttarakhand COVID 19 health Bulletin

उत्तराखंड में प्रवासियों के आने के बाद प्रदेश में सैम्पल टेस्टिंग बढ़ाई गई, जिसके चलते कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। आज गुरुवार को जारी 8.00 बजे के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार दोपहर के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 14 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद प्रदेश में संकेमितों का आंकड़ा 146 पहुंच गया है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को दोपहर 3.00 बजे के बुलेटिन के बाद रात 8 बजे एक और अपडेट जारी किया गया है। जिसके अनुसार उत्तरकाशी जिले में 3, हरिद्वार जिले में 2, अल्मोड़ा जिले में 1, बागेश्वर जिले में 4 उधमसिंह नगर जिले में 2 और नैनीताल जिले में 2 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से ज्यादातर मरीज अभी हाल ही में महाराष्ट्र और दिल्ली से लौटे हैं।

आपको बता दें कि गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के कुल 16 नए मामले सामने आए हैं। अब तक प्रदेश में कुल संकेमितों की संख्या 146 पहुंच गई है। जिनमें से 91 एक्टिव केस हैं, जबकि 54 मरीज रिकवर होकर घर लौट चुके हैं।

जिलापॉजिटिव केस
देहरादून51
उधमसिंहनगर29
नैनीताल28
हरिद्वार10
पौड़ी04
बागेश्वर06
टिहरी गढ़वाल 06
उत्तरकाशी07
अल्मोड़ा04
चमोली01
Uttarakhand COVID 19 Health Bulletin
Facebook
Twitter
LinkedIn
देशभक्ति फिल्मों के Icon मनोज कुमार का निधन वक्फ संशोधन बिल: जानें इसके बड़े बदलाव और असर 7300mAh बैटरी वाला पावरफुल Smartphone आ रहा है, अगले हफ्ते होगा Launch! 130km का माइलेज देगी ये सस्ती बाइक! कीमत है सिर्फ इतनी भारत रत्न प्राप्त करने वाली पहली महिला कौन थीं?