शिवपुराण के अनुसार भारत में अलग अलग दिशाओं में 12 ज्योतिर्लिंग स्थापित हैं। इनमें से 5वां ज्योतिर्लिंग केदारनाथ (केदारेश्वर) है। केदारनाथ मंदिर उत्तराखंड के चारधाम में से भी एक धाम है। रुद्रप्रयाग जिले में गढ़वाल हिमालय की गोद में बसा केदारनाथ धाम हिंदुओ की अटूट आस्था का एक प्रतीक है। यह विश्व में ‘बाबा केदारनाथ धाम’ के नाम से भी प्रसिद्ध है। केदारनाथ मंदिर को मूल रूप से पांडवो द्वारा हजारों साल पहले एक बड़े आयताकार ढाले पर विशाल पत्थर की पटियों से बनाया गया था। आदि शंकराचार्य ने 8वीं शताब्दी में इस मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया था।
तो चलिए आज हम आपको केदारनाथ धाम की 137 साल पुरानी तस्वीरें दिखाते हैं। 1882 की केदारनाथ मंदिर की इन तस्वीरों को देखकर आप बेशक दंग रह जाएंगे




