उत्तराखंड के AIIMS ऋषिकेश में पौड़ी गढ़वाल की एक महिला कोरोना संक्रमित, कुल मामले हुए 61

Coronavirus likely to peak in India in June-July: AIIMS director

सोमवार देर रात को AIIMS ऋषिकेश में कोरोना संक्रमण का एक और मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यहां पौड़ी गढ़वाल जिले की एक महिला, जो किसी मरीज के साथ तीमारदार थी, में कोरोना की पुष्टि हुई है। इस नए मामले के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल 61 मरीज हो चुके हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संक्रमित महिला AIIMS ऋषिकेश में यूरोलॉजी वार्ड में भर्ती एक मरीज के साथ तीमारदार थी। बता दें कि कुछ समय पहले यहां यूरोलॉजी वार्ड के एक नर्सिंग ऑफिसर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

उत्तराखंड का AIIMS ऋषिकेश कोरोना का एपिसेंटर बनता नजर आ रहा है। यहां पिछले 8 दिनों में संक्रमण के 7 मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें 1 महिला डॉक्टर, 3 नर्सिंग स्टाफ, 1 महिला मरीज और 1 मरीज की तीमारदार शामिल है।

प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले देहरादून जिले से आए हैं, जहां अब तक 34 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। नैनीताल में 10, उधमसिंहनगर जिले में 8, हरिद्वार में 7, पौड़ी जिले और अल्मोड़ा जिले में भी 1-1 मामला सामने आया है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
​महावीर जयंती: भगवान महावीर का जीवन और शिक्षाएँ​ सबसे सस्ते 5G मोबाइल की कीमत क्या है? ​हनुमान जयंती का पौराणिक महत्व और उत्सव​ ChatGPT के ये 5 टूल कर देंगे काम आसान, टाइम की होगी बचत ₹32,990 में i5 Laptop, शानदार बैटरी बैकअप के साथ