Uttarakhand cabinet: सीएम धामी की राज्यपाल से मुलाक़ात, मंत्रिमंडल विस्तार की खबर से सियासी हलचल तेज

pushkar singh dhami

Uttarakhand cabinet: भाजपा के मिशन-2024 की तैयारियों के बीच धामी कैबिनेट के विस्तार की ख़बरों की चर्चा तेज होने लगी है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज कैबिनेट विस्तार के सिलसिले में राज्यपाल सेवानिवृत ‘लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह’ से मुलाकात की। सीएम के दिल्ली दौरे के बाद राज्यपाल से की गई मुलाक़ात ने सियासी हलचल तेज दी है।

उत्तराखंड ‘मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी’ आज सुबह राजभवन पहुंचे जहां उन्होंने ‘राज्यपाल गुरमीत सिंह’ से भेंट करी। इस दौरान प्रदेश की कैबिनेट के विस्तार को लेकर चर्चा की गई, जिसके बाद से सियासी गलियारों में कैबिनेट विस्तार चर्चा का बिषय बना हुआ है। हालांकि आधिकारिक तौर इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं की गई है। वहीं कयास लगाए जा रहें हैं कि कैबिनेट विस्तार को लेकर दोनों के बीच बात हुई होगी,जिसकी जानकारी किसी भी वक्त दी जा सकती है।

मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीएम धामी पिछले दिनों दिल्ली के दौरे पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और कई आला अधिकारियों से उत्तराखंड कैबिनेट के विस्तार को लेकर बात की थी। जबकि बीते दिन शुक्रवार को सीएम ने कैबिनेट बैठक में 33 प्रस्तावों पर मुहर लगाई। जिसमें 50 बेड से कम क्षमता वाले नर्सिंग होम, अस्पतालों को पंजीकरण में छूट देने के लिए क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट में संशोधन को मंजूरी भी दी गई।

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड