Viral Video : VIP काफिले के लिए एंबुलेंस को रोका , सोशल मीडिया पर लोगों ने पुलिस से नाराज़गी जताई

Viral Video : Ambulance stops for VIP convoy

Viral Video: देशव्यापी लॉक डाउन के दौरान चेन्नई से एक वीडियो सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है । इस वीडियो में दिख रहा है की VIP काफिले को पास करने के लिए, चेन्नई पुलिस ने एंबुलेंस और यात्रियों को रोका। हालांकि, ये किसका वीआईपी काफिला था इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है ।

समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा जारी किए गए वीडियो में पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर VIP काफिले के लिए रस्ता बनाते हुए एंबुलेंस और बाकी लोगों को रोका।जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो चेन्नई के आइलैंड ग्राउंड चौराहे के पास का है। वीडियो देखने के बाद लोग चेन्नई पुलिस पर सवाल उठाने के साथ ही कमेंट बॉक्स में अपनी नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि, एंबुलेंस में कोई मरीज था या एंबुलेंस मरीज को लेने जा रही थी।

Viral Video : लोग खुद को और दूसरों को जलाने के लिए

एक उपयोगकर्ता लिखता है कि इस देश में VIP संस्कृति अपने चरम पर है और हम आम लोग इस स्थिति के लिए जिम्मेदार हैं। राजनेताओं के लिए लोग खुद को और दूसरों को जलाने के लिए तैयार हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
999 रुपए में मिल रही Bluetooth Calling Watch, बैटरी बैकअप भी शानदार WhatsApp के Deleted मैसेज ऐसे करें Recover Airtel पर भारी पड़ा Jio, 249 रुपए में दे रहा 28 दिन की Validity ​महावीर जयंती: भगवान महावीर का जीवन और शिक्षाएँ​ सबसे सस्ते 5G मोबाइल की कीमत क्या है?