Uttarakhand COVID 19 Health Bulletin: उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है। प्रदेश में गुरुवार दोपहर तक कोरोना संक्रमण के 10 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक मरीज स्वस्थ हो कर घर लौट चुका है। गुरुवार को आए इन नए मामलों के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 132 पहुंच गया है। जिनमें से 77 एक्टिव केस हैं, जबकि 54 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं।
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए 21 मई दोपहर 3.00 बजे के COVID 19 हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 10 पॉजिटिव केस सामने आए है। गुरुवार को विभिन्न जिलों से जांच के लिए 887 सैंपल भेजे गए हैं।
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, कोरोना के ये नए मामले देहरादून (03), टिहरी गढ़वाल (05) और नैनीताल (01) से सामने आए हैं। इनमें 8 मामले (देहरादून और टिहरी) बुधवार देर रात 11.30 बजे सामने आए थे, जिन्हें गुरुवार दोपहर के हेल्थ बुलेटिन में अपडेट किया गया है।
उत्तराखंड में अब तक जांच के लिए भेजे गए 13808 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है, जबकि 1612 की रिपोर्ट आना बाकी है। प्रदेश में पिछले सात दिनों में कोरोना संक्रमण के मामलों का डबलिंग रेट गिरकर 9.45 दिन हो गया है।
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के COVID 19 हैल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का 40.91% रिकवरी रेट है। वहीं प्रदेश में अब तक टेस्टिंग के लिए गए कुल सैंपल में से मात्र 0.95% सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। उत्तराखंड में अब तक 15,67,142 लोगों ने ‘आरोग्य सेतु’ एप डाउनलोड किया है।
उत्तराखंड COVID 19 हेल्थ बुलेटिन हाईलाइट:

प्रदेश में कुल संक्रमित मामले: 132
एक्टिव केस: 77
कुल रिकवरी: 54
टेस्टिंग के लिए भेजे गए कुल सैंपल: 16,528
सबसे ज्यादा प्रभावित जिला: देहरादून (50)
जीरो केस वाले जिले: चम्पावत, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग