हिमाचल में कोरोना के 16 पॉजिटिव मामले आए सामने, कुल मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 126

Himachal Corona Update

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संकेमितों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में बीते 17 दिनों में कोरोना के 86 मामले सामने आए हैं। वहीं गुरुवार सुबह प्रदेश में 16 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 6 मामले कांगड़ा जिले से सामने आए हैं, जबकि हमीरपुर और सोलन जिले में 5-5 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 126 पहुंच गया है।

प्रदेश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित कांगड़ा जिला है, जहां अब तक कोरोना संक्रमण के 41 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 8 मरीज रिकवर हो चुके हैं और 1 की मौत हो गई है। गुरुवार को कांगड़ा जिले में 6 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें नगरोटा बगवां निवासी 21 वर्षीय युवक, जयसिंहपुर निवासी 57 वर्षीय व्यक्ति, ज्वालामुखी निवासी 41 वर्षीय व्यक्ति, नूरपुर निवासी 54 वर्षीय व्यक्ति, इंदौरा तहसील का रहने वाला 24 वर्षीय युवक और भवारना निवासी 36 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं।

वैज्ञानिकों ने सुझाया ‘50 दिन बंद, 30 दिन छूट’ का फॉर्मूला

प्रदेश के कोरोना मुक्त हो चुके सोलन जिले में गुरुवार सुबह कोरोना के एक साथ पांच पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जानकारी के अनुसार, ये सभी लोग हाल ही में बंगाल से वापस लौटे हैं। अब तक सोलन में कोरोना संक्रमण के 12 मामले सामने आ चुके हैं।

वहीं, हमीरपुर जिले में गुरुवार सुबह कोरोना संक्रमण के 5 नए मामले सामने आए हैं।जिनमें से 2 भोरंज और 3 टौणी देवी विकास खंड के निवासी हैं।

हिमाचल में अब तक कोरोना संक्रमण के 126 मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें से 71 एक्टिव केस हैं, जबकि 52 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड