TikTok जानलेवा बना शौक: टिक टॉक पर लाइक कम मिले तो परेशान युवक ने फांसी लगाकर दे दी जान

TikTok : सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने के लिए आजकल के युवाओं के बीच होड़ बनी रहती है। कोई इसमें सफल हो जाता है तो कोई अपनी जान तक गवाने को तैयार हो जाता है। ऐसा ही अजीबोगरीब मामला उत्तर प्रदेश के नोएडा से सामने आया, जहां एक 18 वर्षीय लड़के ने टिक टॉक (TikTok) पर लाइक्स (Likes) ना मिलने के कारण पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली।

TikTok : टिक-टॉक वीडियो को लाइक नहीं मिलने से काफी परेशान था

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नोएडा के सहायक पुलिस आयुक्त अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव में चांद मस्जिद के पास रहने वाला इकबाल (18 वर्ष) टिक-टॉक वीडियो बनाकर उन्हें अपलोड किया करता था। कुछ दिनों से उसकी टिक-टॉक वीडियो को लाइक नहीं मिलने से वह काफी परेशान था। उन्होंने बताया कि इकबाल ने बृहस्पतिवार देर रात को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा

परिजनों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया। मृतक के पिता के मुताबिक इकबाल टिक-टॉक वीडियो बनाता था और वीडियो पर लाइक नहीं मिलने के कारण परेशान था।हालांकि घटनास्थल से किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट या सबूत नहीं मिला है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Amazon Sale: 20,401 रुपए सस्ता मिल रहा ये iPhone पाकिस्तान की वो 9 जगह, जहां भारतीय सेना ने मचाया तांडव क्या अब WhatsApp पर लिमिट में भेज पाएंगे मैसेज? बद्रीनाथ धाम: भगवान विष्णु का दिव्य निवास भगवान शिव की डोली पहुंची तुंगनाथ, खुले कपाट