लॉकडाउन के चलते हवा हुई इतनी साफ कि जालंधर से धौलाधार के बाद अब श्रीनगर से दिखने लगी पीर पंजाल रेंज

Peer Panjal Range can be seen from Srinagar due to less polloution amid lockdown

कोरोना वायरस की वजह से देश भर में लगे हुए लॉकडाउन से एक अच्छी बात ये हुई है कि देश के हर कोने में प्रदूषण, धूल-मिट्टी और धुएं का गुबार कम हो गया है। इसी का नतीजा है कि जालंधर से हिमालय की धौलाधार रेंज दिखने के बाद अब श्रीनगर से पीर पंजाल रेंज (Peer Panjal Range) की खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं। AQI का स्तर यानी Air Quality Index लगातार सही होता जा रहा है।

बता दें, पीर पंजाल पर्वतमाला (Pir Panjal Range) हिमालय की एक पर्वतमाला है जो भारत के हिमाचल प्रदेश व जम्मू और कश्मीर राज्यों और पाक-अधिकृत कश्मीर (POK) में चलती है। इस शानदार दृश्य के चित्रों को वसीम अंद्राबी नामक पत्रकार ने ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा, ’23 अप्रैल, 2020 को श्रीनगर में पहाड़ों की पीर पंजाल श्रेणी श्रीनगर से दिखाई देती है।’

प्रकृति को हुआ लॉकडाउन का सबसे ज्यादा फायदा

लॉकडाउन के चलते दुनिया भर में प्राकृतिक और भौगोलिक स्तर पर कई सकारात्मक बदलाव देखने को मिले हैं। नदियां साफ होने के साथ ही देश के कई हिस्सों में विलुप्तप्राय वन्यजीव भी देखने को मिले हैं। इसी का नतीजा है कि जालंधर से हिमालय दिखने के बाद अब श्रीनगर से पीर पंजाल रेंज (Peer Panjal Range) की खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं। कुल मिलाकर लॉकडाउन का सबसे ज्‍यादा फायदा पर्यावरण को ही हुआ है।

इस मनमोहक दृश्य की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों की कुछ इस तरह से प्रतिक्रिया दी।

Facebook
Twitter
LinkedIn
November में इस दिन रिलीज़ होगा Pushpa 2 का ट्रेलर एक ओवर में 6 चौके: क्रिकेट के खास रिकॉर्ड्स में शामिल ये अनोखा कारनामा रियल एस्टेट से व्हाइट हाउस तक: डोनाल्ड ट्रंप की कहानी 19000 रुपए वाली घड़ी मात्र 1900 रुपए में, इस Smart watch में लगा सकते हैं सिम मात्र 19,999 में मिल रहा Apple ipad