Good News: देश के ये दो राज्य हुए ‘कोरोना मुक्त’, अब कोई भी संक्रमित मरीज नहीं

Remdesivir: US allows emergency use of experimental drug for coronavirus

भारत कोरोना जैसी भयंकर महामारी के संकट से जूझ रहा है। रोजाना कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। लेकिन इस सबके बीच मणिपुर से राहत देने वाली खबर सामने आई है। गोवा के बाद अब मणिपुर भारत का ऐसा दूसरा राज्य बन गया है, जिसने खुद को कोरोना वायरस मुक्त राज्य घोषित किया है। सोमवार को मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बिरेन सिंह ने ट्वीट इस बात की जानकारी दी है।

मुख्यमंत्री एन. बिरेन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि “मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है की मणिपुर अब कोरोना मुक्त राज्य है। जो दो मरीज सामने आए थे, वह अब रिकवर हो गए हैं। अब दोनों का टेस्ट नेगेटिव आया है, ऐसे में राज्य में कोई नया केस नहीं सामने आया है।

उन्होंने कहा कि राज्य की जनता के द्वारा लॉकडाउन(Lockdown) का सख्ती से पालन करने की वजह से ये संभव हो सका है। हालांकि, अभी भी राज्य में लॉकडाउन से पूरी तरह की छूट की संभावना नहीं है।”

गोवा देश का पहला कोरोना मुक्त राज्य

आपको बता दें कि इससे पहले गोवा देश का पहला राज्य बना गया था, जहां सभी मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट गए। राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत और स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने रविवार को यह जानकारी दी थी। हालांकि, गोवा के मुख्यमंत्री ने लोगों से ये भी अपील की कि वे 3 मई तक सख्ती से लॉकडाउन का पालन करें और किसी तरह की लापरवाही ना बरतें।

Facebook
Twitter
LinkedIn
999 रुपए में मिल रही Bluetooth Calling Watch, बैटरी बैकअप भी शानदार WhatsApp के Deleted मैसेज ऐसे करें Recover Airtel पर भारी पड़ा Jio, 249 रुपए में दे रहा 28 दिन की Validity ​महावीर जयंती: भगवान महावीर का जीवन और शिक्षाएँ​ सबसे सस्ते 5G मोबाइल की कीमत क्या है?