LPG Gas Cylinder: महंगाई में आम आदमी को राहत, 100 रूपए सस्ता हुआ कॉमर्शियल LPG सिलेंडर

LPG Gas Cylinder: बढ़ती महंगाई के बीच आम आदमी के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। अगस्त के पहले दिन तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) के दाम में बड़ी कटौती की है। बता दें हर महीने की शुरुआत में एलपीजी सिलेंडर और अन्य चीजों के दामों में बदलाव देखा जाता है।

मंगलवार को महीने के पहले दिन तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर के दाम जारी किए। 1 अगस्त से एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव का ऐलान कर दिया गया है। इस बार कॉमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की भारी कटौती की गई है। जहां जुलाई में 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) में 7 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी, वहीं इस महीने 100 रुपये की भारी कटौती कर बड़ी राहत दी गई है।

सरकारी तेल कम्पनियों ने कटौती सिर्फ कॉमर्शियल यानी 19 किलो वाले सिलेंडर में की है। जबकि घरेलू गैस में इस्तेमाल होने वाले सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

जानिए किस शहर में क्या है दाम


नई दिल्ली – 1680 रुपए ( 100 रुपए की कमी)
मुंबई – 1640.50 रुपए (93 रुपए की कमी)
कोलकाता- 1802.50 रुपए (93 रुपए की कमी)
चेन्नई – 1852.50 रुपए (92.50 रुपए की कमी)

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड