LPG Gas Cylinder: महंगाई में आम आदमी को राहत, 100 रूपए सस्ता हुआ कॉमर्शियल LPG सिलेंडर

LPG Gas Cylinder: बढ़ती महंगाई के बीच आम आदमी के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। अगस्त के पहले दिन तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) के दाम में बड़ी कटौती की है। बता दें हर महीने की शुरुआत में एलपीजी सिलेंडर और अन्य चीजों के दामों में बदलाव देखा जाता है।

मंगलवार को महीने के पहले दिन तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर के दाम जारी किए। 1 अगस्त से एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव का ऐलान कर दिया गया है। इस बार कॉमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की भारी कटौती की गई है। जहां जुलाई में 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) में 7 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी, वहीं इस महीने 100 रुपये की भारी कटौती कर बड़ी राहत दी गई है।

सरकारी तेल कम्पनियों ने कटौती सिर्फ कॉमर्शियल यानी 19 किलो वाले सिलेंडर में की है। जबकि घरेलू गैस में इस्तेमाल होने वाले सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

जानिए किस शहर में क्या है दाम


नई दिल्ली – 1680 रुपए ( 100 रुपए की कमी)
मुंबई – 1640.50 रुपए (93 रुपए की कमी)
कोलकाता- 1802.50 रुपए (93 रुपए की कमी)
चेन्नई – 1852.50 रुपए (92.50 रुपए की कमी)

Facebook
Twitter
LinkedIn
1 अप्रैल 2025 से लागू होने वाले नए Traffic Rules 1 अप्रैल 2025 से बदल जाएंगे ये नियम, जानें आपके लिए क्या है जरूरी 1 अप्रैल 2025 से महंगे होंगे ये सामान सबसे ज्यादा Mileage देने वाली Top 6 Bikes Ghibli Style में दिखने का खर्च कितना आएगा?