Lockdown 4.0 : आज रविवार शाम को सरकार ने देशव्यापी कोरोना वायरस लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाने की घोषणा की है। जल्द ही सरकार द्वारा लॉकडाउन 4.0 की गाइडलाइंस जारी की जाएगी।
अपडेट: Lockdown 4.0 की जारी हुई गाइडलाइन, जानिए इस बीच क्या बंद और क्या खुला रहेगा..

देशभर में कोरोना वायरस लॉकडाउन को लागू हुए 50 से ज्यादा दिन हो चुके हैं। इस बीच सरकार ने चरणबद्ध तरीके से देश में लॉकडाउन लागू किया। सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 मार्च को 21 दिनों के लिए लॉक डाउन की घोषणा की थी। उसके बाद 3 मई तक लॉकडाउन 2.0 लागू रहा। 3 मई के बाद सरकार ने 17 मई तक यानी 2 हफ़्तों के लिए लॉकडाउन 3.0 लागू किया था। आज 17 मई को लॉकडाउन 3.0 की अंतिम तारीख है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मई को अपने राष्ट्र के नाम संबोधन में 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी। साथ ही PM मोदी ने 17 मई के बाद लॉकडाउन 4.0 की भी घोषणा की थी।
WeUttarakhand की न्यूज़ पाएं अब Telegram पर - यहां CLICK कर Subscribe करें (आप हमारे साथ फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर जुड़ सकते हैं)