Leopard Attack: देशव्यापी कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते मानवीय गतिविधियां कम होने से कई जंगली जानवर आबादी वाली क्षेत्रों का रुख कर रहे हैं। अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर दिनदहाड़े एक तेंदुए के दिखने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। अचानक से निकलकर तेंदुआ दो लोगों पर हमला करने के लिए आता है कि तभी कुत्तों का झुंड वहां आ जाता है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा तेंदुए का यह वीडियो तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद का है। जहां दिनदहाड़े दो लोगों पर तेंदूए के हमला (Leopard Attack) करने का वीडियो CCTV में कैद हो जाता है। यह वीडियो फॉरेस्ट एंड वाइल्डलाइफ प्रॉटेक्शन सोसाइटी द्वारा शेयर किया गया है।
इस 0.45 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह तेंदुआ अचानक से निकलकर दो लोगों पर हमला करने के लिए दौड़ता है। एक आदमी फटाफट ट्रक पर चढ़ जाता है, जबकि दूसरा आदमी इधर उधर जान बचाकर भागने की कोशिश करता है। जैसे ही दूसरा आदमी ट्रक पर चढ़ता है, तेंदुआ उसकी टांग पर झपटा मार के उसे खदेड़ने की कोशिश करता है। जैसे तैसे वह शख्स ट्रक पर चढ़ जाता है।
VIDEO: लॉकडाउन में लोग अंदर और जानवर सड़कों पर, मसूरी में घूमते हुए नजर आया तेंदुआ..
उसके बाद तेंदुआ वहां से भागने की कोशिश करता है। इतने में वहां पर कुत्तों का झुंड आ जाता है। कुते उसे घेर कर जोर-जोर से भौंकना शुरु कर देते हैं। इसके बाद तेंदुआ दूसरी तरफ निकल जाता है।
Leopard Attack देखें वीडियो:
CCTV footage of Hyderabad Leopard after running away from Main Road on 14th May at 8:41am just before it jumped into Agricultural Farm. @RandeepHooda @ParveenKaswan @saroshlodhi @ANI @umasudhir @Nilesh_TNIE pic.twitter.com/qIIsKzg9OC
— Forests And Wildlife Protection Society-FAWPS 🇮🇳 (@FawpsIndia) May 16, 2020
‘लौट आया बघीरा’ लॉकडाउन में गोवा में घूमता नजर आया ब्लैक पैंथर, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल
ट्विटर यूज़र्स की ये रही प्रतिक्रिया:
hai to aakhir billi hi🤣🤣🤣🤣.
— Darth (@Pramaha09) May 16, 2020
this Guy were Really Lucky.
— 𝕤𝕙𝕒𝕙𝕣𝕦𝕜𝕙 𝕜𝕙𝕒𝕟 𝕤𝕚𝕟𝕕𝕙𝕚 (@srksindhi) May 16, 2020
(बाल बाल बच गया ) 😂