पिछले 24 घंटे में कोरोना के सर्वाधिक 5611 मामले सामने आए, कुल मामले हुए 106750

India Coronavirus cases daily update

भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 5611 मामले सामने आए हैं, जबकि 140 मरीजों की मौत हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह को जारी किए गए के आंकड़ो के अनुसार, अब तक देशभर में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 1,06,750 हो गई है, जिनमें से 61,149 मामले एक्टिव हैं। वहीं, 42297 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 3303 मरीजों की मौत हो चुकी है।

भारत में कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र (37,136), तमिलनाडु (12,448), गुजरात (12,140) और दिल्ली (10,554) है।

महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आकंड़ा 37 हजार के पार पहुंच गया है। मंगलवार को महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 2127 नए मामले सामने आए, जबकि 76 लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 37136 हो गई है। वहीं, मुंबई में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 23424 पहुंच गया है। जबकि यहां अब तक 800 लोगों की मौत हो चुकी है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
देशभक्ति फिल्मों के Icon मनोज कुमार का निधन वक्फ संशोधन बिल: जानें इसके बड़े बदलाव और असर 7300mAh बैटरी वाला पावरफुल Smartphone आ रहा है, अगले हफ्ते होगा Launch! 130km का माइलेज देगी ये सस्ती बाइक! कीमत है सिर्फ इतनी भारत रत्न प्राप्त करने वाली पहली महिला कौन थीं?