भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22,252 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जबकि 467 लोगों की मौत हो गई है। दुनिया में कोरोना से प्रभावित टॉप 10 देशों की सूची में भारत अब रूस को पछाड़ तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह को जारी किए गए के आंकड़ो के अनुसार, अब तक देशभर में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 7,19,665 हो गई है। वहीं संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा 20,160 पहुंच गया है।
हालांकि, भारत में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 50 फीसदी से ज्यादा है। भारत में कोरोना संक्रमण के 2,59,557 एक्टिव केस हैं, जबकि 4,39,947 मरीज रिकवर हो चुके हैं।
भारत में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में संक्रमितों का आकंड़ा 2,11,987 पहुंच चुका है। जिनमें से 49,346 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि 3830 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरी ओर तमिलनाडु और दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों कीसंख्या 1 लाख के पार पहुंच चुकी है।