Snow Capped : कोरोना वायरस की वजह से भारत में 3 मई तक लॉक डाउन किया गया है। लॉकडाउन के दौरान प्रदूषण के स्तर में भारी कमी की वजह से प्रकृति अपने पुराने स्वरूप में लौट आई है। लॉकडाउन में कई लोगों ने पहली बार प्रकृति को इतनी नजदीक से देखा व उससे जुड़ाव महसूस किया है।
वाहन-फैक्ट्री सब बंद है जिस वज़ह से हवा धूल-धुंए से मुक्त हो गईं है और प्रकृति के नजारे आम हो गए हैं। वहीं इस बार सहारनपुर से अपर हिमालयन रेंज की बर्फीली पहाड़ियां तक आसानी से देखी जा रही हैं।आपको बता दें कि तीन दशक बाद सहारनपुर से, चकराता से ऊपर की ओर गंगोत्री यमुनोत्री पर्वत श्रंखला की बंदरपूंछ आदि की पहाड़ियां साफ दिखाई दे रही थी।
Snow capped peaks of Himalaya are now visible from Saharnpur !
— Ramesh Pandey (@rameshpandeyifs) April 29, 2020
Lockdown and intermittent rains have significantly improved the AQI. These pictures were taken by Dushyant, an Income Tax inspector, from his house at Vasant Vihar colony on Monday evening. #lockdowneffect #nature pic.twitter.com/1vFfJqr05J