लॉकडाउन से लौटी प्रकृति की खूबसूरती, यूपी के सहारनपुर से दिखीं हिमालय की बर्फीली पहाड़ियां

Himalayan snow capped peaks sees from Saharanpur

Snow Capped : कोरोना वायरस की वजह से भारत में 3 मई तक लॉक डाउन किया गया है। लॉकडाउन के दौरान प्रदूषण के स्तर में भारी कमी की वजह से प्रकृति अपने पुराने स्वरूप में लौट आई है। लॉकडाउन में कई लोगों ने पहली बार प्रकृति को इतनी नजदीक से देखा व उससे जुड़ाव महसूस किया है।

वाहन-फैक्ट्री सब बंद है जिस वज़ह से हवा धूल-धुंए से मुक्त हो गईं है और प्रकृति के नजारे आम हो गए हैं। वहीं इस बार सहारनपुर से अपर हिमालयन रेंज की बर्फीली पहाड़ियां तक आसानी से देखी जा रही हैं।आपको बता दें कि तीन दशक बाद सहारनपुर से, चकराता से ऊपर की ओर गंगोत्री यमुनोत्री पर्वत श्रंखला की बंदरपूंछ आदि की पहाड़ियां साफ दिखाई दे रही थी।

Facebook
Twitter
LinkedIn
999 रुपए में मिल रही Bluetooth Calling Watch, बैटरी बैकअप भी शानदार WhatsApp के Deleted मैसेज ऐसे करें Recover Airtel पर भारी पड़ा Jio, 249 रुपए में दे रहा 28 दिन की Validity ​महावीर जयंती: भगवान महावीर का जीवन और शिक्षाएँ​ सबसे सस्ते 5G मोबाइल की कीमत क्या है?