Corona Relief Fund : वैश्विक महामारी कोरोना देश पर अपना कहर बरपा रहा है। आए दिन देश में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। जिससे लड़ने में देश का हर तबका बढ़-चढ़कर अपना योगदान दे रहा है।
इसी कड़ी में तमिलनाडु के एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक भीख मांगकर अपनी जिंदगी चलाने वाले एक भिखारी ने 10 हजार रुपए राज्य सरकार के COVID19 राहत फंड में दान देकर इंसानियत की मिसाल कायम की है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस शख्स का नाम पूलपंडियन (Poolpandiyan) बताया जा रहा है जो मदुराई में एक मंदिर के सामने बैठकर हर दिन भीख मांगता है। पूलपंडियन ने सोमवार को जिला कलेक्टर टीजी विनय को राज्य कोविड-19 राहत कोष के लिए 10,000 रुपये दान दिए। इस दौरान उन्होंने कहा, “मैं इस राशि को शिक्षा निधि को देने वाला था, लेकिन अब मैंने इसे राहत कोष में दान कर दिया है क्योंकि कोरोना वायरस एक बहुत बड़ी चुनौती है।”
Tamil Nadu: Poolpandiyan, an alms seeker in Madurai gave Rs 10,000 to District Collector T.G. Vinay today as donation towards the State #COVID19 relief fund. He says, "I would have given this money to the education fund but now donated it to relief fund as #COVID issue is big". pic.twitter.com/nC84nOQMrR
— ANI (@ANI) May 18, 2020