CRPF के इतिहास में पहली बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई जवानों की पासिंग आउट परेड..

CRPF held e-passing out parade ceremony for 42 officers

कोरोना महामारी की वजह से पहली बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए से CRPF के जवानों की पासिंग आउट परेड हुई है। देश के सबसे बड़ी पैरामिलिट्री फ़ोर्स ‘CRPF’ के 42 डायरेक्टली अप्वाइंटेड गजेटेड ऑफिसर्स (DAGO) ई-पासिंग आउट परेड के जरिए CRPF का स्थायी हिस्सा बन गए हैं। CRPF के खादरपुर स्थित ट्रेनिंग सेन्टर में फोर्स के महानिदेशक एपी माहेश्वरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन जवानों को शपथ दिलायी है।

ई पासिंग आउट परेड के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जवानों को संदेश दिया।

CRPF के ये 42 सभी अफसर संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा से चयनित होकर फरवरी 2019 में अकादमी पहुंचे थे। सहायक कमांडेट के 51वें बैच में इस बार इंजीनियरों का दबदबा रहा है। इन 42 अफसरों में 17 बीटेक, 3 एमटेक, 2 सिविल इंजीनियरिंग, 9 बीई, 1 एमबीबीएस, 1 पीजी, 1 बीएएमएस, 1 एलएलबी, 1 एमएससी, 4 बीए, 1 एमबीए और 1 बीकॉम के फील्ड से हैं। CRPF के इन जवानों की पासिंग आउट परेड मार्च के महीने में होनी थी, लेकिन कोरोनावायरस के चलते पासिंग आउट परेड को टाल दिया गया था।

महानिदेशक एपी माहेश्वरी ने ‘ई- पासिंग आउट सेरेमनी’ को एक सफल आयोजन बताया और साथ ही जवानों को शुभकामनाएं भी दी।

Facebook
Twitter
LinkedIn
999 रुपए में मिल रही Bluetooth Calling Watch, बैटरी बैकअप भी शानदार WhatsApp के Deleted मैसेज ऐसे करें Recover Airtel पर भारी पड़ा Jio, 249 रुपए में दे रहा 28 दिन की Validity ​महावीर जयंती: भगवान महावीर का जीवन और शिक्षाएँ​ सबसे सस्ते 5G मोबाइल की कीमत क्या है?