‘राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस’ पर शुरू हुई ‘स्वामित्व योजना’, उत्तराखंड सहित देश के 6 राज्यों मिलेगा फायदा…

Swamitva Scheme : 6 states including Uttarkhand will be benefited from this scheme

लोकतंत्र की मजबूत इकाइयों को समर्पित राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर सुबह 11:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के सरपंचों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने e-GramSwaraj पोर्टल, मोबाइल ऐप एवं स्वामित्व योजना का भी शुभारंभ किया। स्वामित्व योजना देश के 6 राज्यों में शुरू होगी, जिसमे उत्तराखंड राज्य का नाम भी शामिल है।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि, ‘स्वामित्व योजना के तहत गांवों की जमीनों की ड्रोन मैपिंग की जाएगी, और गांवो के लोगों को जमीन का मालिकाना प्रमाण पत्र दिया जाएगा। जिससे जमीन विवाद खत्म हो जाएंगे। इसका सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि शहरों की तरह गांवों में भी लोग मालिकाना प्रमाण पत्र के आधार पर बैंक से लोन ले सकेंगे।’

वहीं, राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर मुख्यमंत्री ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, अगर कोरोना महामारी के इस दौर में आप सभी का सक्रिय सहयोग नहीं होता तो इसे नियंत्रित करना मुश्किल होता।’

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड