पिछले 24 घंटे में कोरोना के सर्वाधिक 7,466 नए मामले, मौत के आंकड़ों में चीन से आगे निकला भारत

India Coronavirus cases daily update

Coronavirus India Update: भारत में कोरोना संक्रमण संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा होते जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 7,466 पॉजिटिव मामलों के साथ भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों के ग्राफ अब तक कि सबसे बड़ी उछाल दर्ज की गई है। वहीं, देशभर संक्रमित मरीजों की मृत्यु का आंकड़ा अब चीन से ज्यादा हो चुका है। आपको बता दें कि चीन में कोरोना संक्रमण के कुल 82,995 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 4634 लोगों की मौत हो चुकी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह को जारी किए गए के आंकड़ो के अनुसार, अब तक देशभर में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 1,65,799 हो गई है, जिनमें से 89,987 मामले एक्टिव हैं। वहीं, 71,106 कोरोना संक्रमित मरीज रिकवर हो चुके हैं और 4706 मरीजों की मौत हो चुकी है।

भारत में कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र (59,546), तमिलनाडु (19,372), गुजरात (15,562) और दिल्ली (16,281) है।

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में अब तक संक्रमितों का आकंड़ा 60 हजार के करीब पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 2598 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 59,946 हो गई है, जिनमें से 17,918 लोग रिकवर हो चुके हैं और 1897 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, मुंबई में 1438 नए मामलों के साथ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 35 हजार के पार पहुंच गया है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
130km का माइलेज देगी ये सस्ती बाइक! कीमत है सिर्फ इतनी भारत रत्न प्राप्त करने वाली पहली महिला कौन थीं? IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले Top 5 बल्लेबाज 1971 युद्ध के नायक Sam Manekshaw की बहादुरी की अनसुनी कहानियां Sam Manekshaw: 1971 युद्ध के महानायक और इनके परिवार की कहानी