देशभर में बढ़ रहे कोरोना वायरस के कहर के बीच एक राहत भरी खबर सामने आयी है। पिछले 24 घंटों में भारत में 1,074 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं, यह अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा है। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के लेटेस्ट आंकड़ो के अनुसार देशभर में कोरोना संक्रमण के कुल 42,533 मामले सामने आ चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने डेली मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि, “पिछले 24 घंटे में 1074 लोग ठीक हुए हैं, यह अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा है, पिछले 24 घंटे में भारत में 2553 मामले बढ़े हैं जिससे कुल मामलों की संख्या 42533 हो गई है”
Till now, 11,706 people have been cured. In the last 24 hours, 1074 people have been cured.This is the highest number in terms of cured patients noted till date. Our recovery rate is now 27.52%. Total number of COVID19 cases is now 42533: Lav Agrawal, Joint Secy, Health Ministry pic.twitter.com/cyf6HDy5VK
— ANI (@ANI) May 4, 2020