अच्छी खबर! पिछले 24 घंटों में कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मरीज हुए ठीक, अब तक 11707 रिकवर

Coronavirus India: highest Record of recovered patients in 24 hours till date

देशभर में बढ़ रहे कोरोना वायरस के कहर के बीच एक राहत भरी खबर सामने आयी है। पिछले 24 घंटों में भारत में 1,074 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं, यह अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा है। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के लेटेस्ट आंकड़ो के अनुसार देशभर में कोरोना संक्रमण के कुल 42,533 मामले सामने आ चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने डेली मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि, “पिछले 24 घंटे में 1074 लोग ठीक हुए हैं, यह अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा है, पिछले 24 घंटे में भारत में 2553 मामले बढ़े हैं जिससे कुल मामलों की संख्या 42533 हो गई है”

Facebook
Twitter
LinkedIn
Sam Manekshaw: 1971 युद्ध के महानायक और इनके परिवार की कहानी 1 अप्रैल 2025 से लागू होने वाले नए Traffic Rules 1 अप्रैल 2025 से बदल जाएंगे ये नियम, जानें आपके लिए क्या है जरूरी 1 अप्रैल 2025 से महंगे होंगे ये सामान सबसे ज्यादा Mileage देने वाली Top 6 Bikes