पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3604 मामले सामने आए, कुल मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 70 हजार के पार

Coronavirus India cases

भारत में कोरोना वायरस का कहर बढ़ते जा रहा है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 70 हजार पार पहुंच चुकी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3604 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 87 मरीजों की मौत हो चुकी है। अब तक कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र (23,401), गुजरात (8541), तमिलनाडु (8002) और दिल्ली (7233) से सामने आए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, अब तक देशभर में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 70,756 हो गई है, जिनमें से 46,008 मामले एक्टिव हैं। वहीं, 12,454 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 2293 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है, जहां अब तक कोरोना संक्रमण के 23,401 मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें से 4786 मरीज रिकवर हो चुके हैं, जबकि 868 लोगों की मौत हो चुकी है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
1 अप्रैल 2025 से लागू होने वाले नए Traffic Rules 1 अप्रैल 2025 से बदल जाएंगे ये नियम, जानें आपके लिए क्या है जरूरी 1 अप्रैल 2025 से महंगे होंगे ये सामान सबसे ज्यादा Mileage देने वाली Top 6 Bikes Ghibli Style में दिखने का खर्च कितना आएगा?