“गरीबों के लिए वरदान साबित होगी”, मोदी सरकार की यह योजना, 1 जून से शुरू होने वाली है

This scheme of Modi government is a boon for the poor, starting from June 1

Modi Government : केंद्र सरकार, 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के गरीब लोगों के लिए 1 जून से राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी सेवा शुरू करने जा रही है। इससे लोग पीडीएस दुकानों से, कहीं भी सस्ते दामों पर राशन खरीद सकेंगे। कोरोना संकट के दौरान लॉकडाउन से गरीब वर्गों के श्रमिकों और लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

“वन नेशन, वन राशन कार्ड” नाम की यह योजना, लॉकडाउन के दौरान आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए एक वरदान साबित होगी। इससे वे सस्ते में कहीं भी खाने-पीने का सामान खरीद सकेंगे। वर्तमान में, 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को जोड़ने का काम किया गया है।

इस योजना के तहत, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के लाभार्थी देश में कहीं भी एक ही राशन कार्ड से पीडीएस दुकानों से राशन खरीद सकेंगे। जानकारी देते हुए, खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने कहा है कि ओडिशा, मिजोरम और नागालैंड को भी इस योजना से जोड़ा जाएगा। राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी योजना 1 जून से कुल 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में शुरू होगी।

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड