भारत में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना मरीजों की संख्या में अब तक का सबसे बड़ा उछाल आया है। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 10 हजार पार गया है।
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 5242 नए मामले सामने आए हैं और 157 मरीजों की मौत हो गई है। जिसके बाद देश में अब कोरोना संक्रमित मरीजो का आंकड़ा 96 हजार के पार पहुंच गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह को जारी किए गए के आंकड़ो के अनुसार, अब तक देशभर में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 96,169 हो गई है, जिनमें से 56,316 मामले एक्टिव हैं। वहीं, 36823 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 3029 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित 5 राज्यों के हाल (केंद्रशासित प्रदेशों को मिलाकर)
कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित 5 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कुल मिलाकर 70 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। जो भारत के कुल पॉजिटिव मामलों का 73 फीसदी है।
कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है, जहां पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। यहां अब तक 33,053 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। जिनमें से 7688 मरीज रिकवर हो चुके हैं, जबकि 1198 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना संक्रमण से दूसरा सबसे प्रभावित राज्य गुजरात हैं। यहां कोरोना संक्रमण के कुल 11,379 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। 4499 मरीज रिकवर हो चुके हैं और 659 मरीजों की मौतें हो चुकी है।
वहीं तीसरे सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य गुजरात में अब तक 11,224 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। जिनमें से 4172 लोग ठीक हो चुके हैं और 78 लोगों की मौत हो गई है।
देश की राजधानी दिल्ली (UT) में भी कोरोना का कहर जारी है। यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 299 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में अब तक संक्रमण के 9333 मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें से 10,054 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 160 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना से पांचवे सबसे प्रभावित राज्य राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 5202 मामले सामने आ चुके हैं। यहां अब तक कोरोना से 131 लोगों की मौत हो चुकी। जबकि 2992 मरीज रिकवर हो चुके हैं।