पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6 हजार से ज्यादा मामले सामने आए, 148 लोगों की मौत, कुल मामले हुए इतने..

India Coronavirus cases daily update

लॉकडाउन 4.0 के लागू होने के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बड़ा उछाल देखने को मिला है। देश में पिछले 24 घंटे में 6088 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जबकि 148 मरीजों की मौत हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह को जारी किए गए के आंकड़ो के अनुसार, अब तक देशभर में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 1,18,447 हो गई है, जिनमें से 66,330 मामले एक्टिव हैं। वहीं, 48,434 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 3583 मरीजों की मौत हो चुकी है।

भारत में कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र (41,642), तमिलनाडु (13,8967), गुजरात (12,905) और दिल्ली (11,659) है।

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6 हजार से ज्यादा मामले सामने आए, 148 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। यहां अब तक संक्रमितों का आकंड़ा 40 हजार के पार पहुंच गया है। गुरुवार को महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 2345 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 41642 हो गई है, जिनमें से 11,726 लोग रिकवर हो चुके हैं और 1454 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, मुंबई में 1342 नए मामलों के बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 25 हजार के पार पहुंच गया है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
देशभक्ति फिल्मों के Icon मनोज कुमार का निधन वक्फ संशोधन बिल: जानें इसके बड़े बदलाव और असर 7300mAh बैटरी वाला पावरफुल Smartphone आ रहा है, अगले हफ्ते होगा Launch! 130km का माइलेज देगी ये सस्ती बाइक! कीमत है सिर्फ इतनी भारत रत्न प्राप्त करने वाली पहली महिला कौन थीं?