कोरोना योद्धा! 8 महीने की गर्भवती होने के बौवजूद भी ड्यूटी पर तैनात है ये महिला सब-इंस्पेक्टर..

Corona Warriors: Odisha SI in 8th month of pregnancy insists on working

कोरोना महामारी पूरी दुनिया में तेजी से अपने पांव पसार रही है। दुनियाभर के देशों की सरकार इस महामारी से निपटने में लगी है। कोरोना के खिलाफ इस जंग में ‘कोरोना योद्धा’ (Corona Warriors) हमारे लिए ढाल बनकर खड़े हैं। वे अपनी जान जोखिम में डालकर पूर्ण समर्पण भाव से देश सेवा में लगे हैं। ऐसे ही समर्पण भाव का परिचय सब-इंस्पेक्टर ममता मिश्रा ने दिया है। वे प्रेग्नेंट होने के बावजूद भी स्वेच्छा से ड्यूटी पर तैनात हैं।

ओडिशा के पुलिस DGP ने अपने ट्विटर अकॉउंट पर महिला पुलिसकर्मी की सराहना करते हुए लिखा, ‘मयूरभंज के भ्रमण के दौरान मुझे एसआई ममता मिश्रा मिलीं। गर्भावस्था के आठवें महीने में होने के बावजूद भी बहादुर महिला पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर अडिग है। उनके स्वास्थ्य को देखते हुए, बेटनोति पुलिस स्टेशन में उन्हें ड्यूटी दी गई है, सड़क या चेकपॉइंट पर नहीं।”

Corona Warriors
Facebook
Twitter
LinkedIn
999 रुपए में मिल रही Bluetooth Calling Watch, बैटरी बैकअप भी शानदार WhatsApp के Deleted मैसेज ऐसे करें Recover Airtel पर भारी पड़ा Jio, 249 रुपए में दे रहा 28 दिन की Validity ​महावीर जयंती: भगवान महावीर का जीवन और शिक्षाएँ​ सबसे सस्ते 5G मोबाइल की कीमत क्या है?