Corona Update : देशभर में संक्रमितों की संख्या 37336 हुई, अब तक 1218 की मौत, उत्तराखंड में कुल इतने मरीज़ हुए ठीक…

Corona Update : India cases rises to 37,336

Corona update : लॉकडाउन 3.0 और कोरोनावायरस नवीनतम अपडेट : भारत में बढ़ते COVID-19 मामलों के बीच केंद्र सरकार ने शुक्रवार को देशव्यापी तालाबंदी को 3 मई से बढ़ाकर 17 मई तक कर दिया है। लॉकडाउन 3.0, 4 मई से प्रभावी होगा। वहीं केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अपने नए दिशानिर्देशों में रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में छूट के विभिन्न सेटों की अनुमति दी है, जिनका उद्देश्य अर्थव्यवस्था को फिर से खोलते हुए भारत को लॉकडाउन से बाहर रखना है।

Corona Update :लॉकडाउन का विस्तार करने का निर्णय तब लिया गया

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, शुक्रवार को लॉकडाउन का विस्तार करने का निर्णय तब लिया गया जब देशभर में कोरोनोवायरस मामलों की संख्या 35 हज़ार पार हो गयी थी।
वहीं महाराष्ट्र में अकेले 24 घंटे के अंदर 1,001 नए मामले दर्ज किए गए, जो भारत में 1 दिन में किसी राज्य से दर्ज मामलों में सबसे अधिक है।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कुल 2293 नए मामले सामने आए हैं और 71 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 37,336 हो गई है। जिसमें 26,167 सक्रिय हैं, 9951 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1218 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 57 है। जिसमें से 21 सक्रिय हैं और 36 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में कोरोना से अब तक कोई भी मौत नहीं हुई है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड