लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा ये युवक कर रहे थे ‘Corona Party’, पुलिस ने किया गिरफ्तार, देखें वीडियो

Corona Party: Tamilnadu Man arrested for gathering people

भारत देश कोरोना जैसी भयंकर महामारी के संकट से जूझ रहा है। रोजाना कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। वहीं कुछ ऐसे युवक भी हैं जिन्हें यह मजाक लग रहा है। ऐसा ही एक मामला तमिलनाडु के तंजावुर जिले में सामने आया है। जहां कुछ युवक Social distancing के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए दावत का लुफ्त उठा रहे थे। इतना ही नहीं इन लोगों ने इस दावत का वीडियो फेसबुक पर भी अपलोड किया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि कैसे Lockdown के बीच Social Distancing को दरकिनार करते हुए ये लोग एक लंबी लाइन बनाकर आमने-सामने बैठकर दावत का दावत का लुफ्त उठा रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने पूरे मामले में एक युवक को गिरफ्तार भी किया है। जिसकी पहचान 29 वर्षीय शिवगुरु के रूप में की गई है। और पुलिस के द्वारा भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 269 (जीवन के लिए खतरनाक बीमारी के संक्रमण को फैलाने के लिए लापरवाही से काम करने की संभावना) और महामारी रोग अधिनियम की 3 और सूचना प्रौद्योगिकी की धारा 67 के तहत कुछ अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। यह मामला VAO दिव्यकुमारी की शिकायत पर दर्ज किया गया था।

पुलिस के अनुसार, शिवगुरु और अन्य लोगों ने बुधवार को गांव के बाहरी इलाके में एकांत स्थान पर खाना पकाया और पत्तों पर दावत का मजा लिया। पूछताछ के दौरान, युवाओं ने कहा कि उन्होंने घटना को सिर्फ मनोरंजन के लिए आयोजित किया था।

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड