“भारत में वायु प्रदूषण 20 साल के सबसे निचले स्तर पर”, नासा ने जारी की सेटेलाइट द्वारा ली गई तस्वीरें…

Air pollution over northern India drops amid lockdown

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान पर्यावरण में अच्छा सुधार होता दिख रहा है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के नवीनतम उपग्रह डेटा से पता चला है कि इन दिनों उत्तर भारत में वायु प्रदूषण 20 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। नासा ने इसके लिए वायुमंडल में मौजूद एरोसोल के बारे में जानकारी प्राप्त की। फिर 2016 और 2019 के बीच ली गई तस्वीरों के नवीनतम आंकड़ों की तुलना की।

Air Pollution NASA Satellite Image
Courtesy: NASA

25 मार्च से कोरोना महामारी से निपटने के लिए पूरे देश में तालाबंदी लागू है, इसका दूसरा चरण 3 मई तक है। नासा में यूनिवर्सिटी स्पेस रिसर्च एसोसिएशन (USRA) के वैज्ञानिक पवन गुप्ता के अनुसार, लॉकडाउन के कारण वायुमंडल में बड़े पैमाने पर परिवर्तन देखा गया है।इससे पहले उत्तर भारत के ऊपरी क्षेत्र में वायु प्रदूषण का स्तर इतना कम नहीं देखा गया था।

लॉकडाउन के बाद, 27 मार्च से कुछ क्षेत्रों में बारिश भी हुई। इससे हवा में मौजूद एरोसोल नीचे आ गए। ये तरल और ठोस पदार्थों से बने सूक्ष्म कण हैं, जो फेफड़े और दिल को नुकसान पहुंचाते हैं। हवा में मौजूद एरोसोल के कारण दृश्यता भी कम हो जाती है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
999 रुपए में मिल रही Bluetooth Calling Watch, बैटरी बैकअप भी शानदार WhatsApp के Deleted मैसेज ऐसे करें Recover Airtel पर भारी पड़ा Jio, 249 रुपए में दे रहा 28 दिन की Validity ​महावीर जयंती: भगवान महावीर का जीवन और शिक्षाएँ​ सबसे सस्ते 5G मोबाइल की कीमत क्या है?