‘Teri Mitti’ गाने का नया वर्जन अक्षय कुमार ने कोरोना वॉरियर्स को किया समर्पित, देखें वीडियो

Teri Mitti: Akshay Kumar and praak Tributes song to corona warriors

Teri Mitti : भारत कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा है ऐसे में देश की बड़ी-बड़ी हस्तियां इस वायरस के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने में देश का हौसला बढ़ाने का काम कर रही है। इसी कड़ी में अक्षय कुमार ने कोरोना से लड़ रहे ‘फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स’ (frontline warriors)के सम्मान में सॉन्ग तेरी मिट्टी (Teri Mitti) को रीक्रिएट करवाकर उन्हें समर्पित किया है। बता दें कि इस गाने के बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं जिसे बी प्राक (B Praak) ने अपनी जादुई आवाज में गया है।

इस विडियो में कोरोना वॉरियर्स के संघर्ष और उन पर हुए अत्याचारों को दिखाया गया है कि कैसे वह अपनी जान हथेली पर रखकर दिन-रात देश को कोरोना जैसी महामारी से बचाने में लगे हुए हैं। वहीं वीडियो में डॉक्टरों पर हुए हमलों को भी दिखाया गया है जो कुछ शहरों में कोरोना के सैंपल एकत्र करने के दौरान हिंसा का शिकार हुए और गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस वीडियो के बोल आपको भावुक कर देंगे।

अक्षय कुमार ने आज अपने सोशल मीडिया अकाउंट इस गाने का वीडियो शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,” सुना था डॉक्टर्स भगवान का रूप होते है, कोरोना वायरस की इस लड़ाई में देख भी लिया ”। 

तेरी मिट्टी’ गाना 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘केसरी’ के गाने’तेरी मिट्टी’ का रिक्रिएशन है। जिसने उस समय सबको भावुक कर दिया था। बता दें कि बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने कोरोना के खिलाफ जंग में सबसे पहले पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपये का डोनेशन दिया था। जब भी देश में संकट आया है अक्षय कुमार हमेशा मदद के लिए आगे आए हैं। वहीं वीडियो भी काफी इमोशनल कर देने वाला है। 

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड