आंध्र, छत्तीसगढ़ के बाद तमिलनाडु में भी एक और हादसा, 7 लोग घायल

After Andhra, Chhattisgarh, another accident in Tamil Nadu, 7 people injured

Tamil nadu : गुरुवार का दिन देश के लिए दुखद भरा रहा। आंध्रा और छत्तीसगढ़ में घटित दर्दनाक दुर्घटनाओ के बाद तमिलनाडु में भी बॉयलर में एक विस्फोट होने के कारण 7 लोग घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार यह विस्फोट तमिलनाडु के कुड्डालोर में नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन के प्लांट में हुआ। घटना की सूचना मिलते ही नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन के अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। साथ ही तमिलनाडु पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू करने में जुट गई।

आग पर काबू पाने में 1 घंटे से ज्यादा का समय लग गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन कंपनी का कहना है कि अत्यधिक गर्मी तथा दबाव के कारण बॉयलर में विस्फोट हो गया। सभी घायलों को एनएलसीआईएल (NLCIL) के अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद तिरुचिरापल्ली के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।घटना के फौरन बाद कंपनी ने घटना की जांच के लिए एक्सपर्ट कमेटी का गठन किया है।

Tamil Nadu : जब देश में कोरोना वायरस के कारण 1800

एनएलसी(NLC) केंद्र सरकार द्वारा नियंत्रित एक ऐसी कंपनी है जो देश में खनिज तत्वों के खनन तथा तापीय ऊर्जा (thermal power) के उत्पादन के क्षेत्र में कार्यरत है।

यह समाचार ऐसे समय में आ रहा है जब देश में कोरोना वायरस के कारण 1800 के आस पास लोग अपनी जान गवां चुके हैं। साथ ही गुरुवार सुबह विशाखापट्टनम में जहरीली गैस के रिसाव के कारण 11 लोगों मृत्यु हो गई थी। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में भी इसी तरह की गैस की रिसाव की घटना में 7 मजदूर गंभीर रूप से बीमार हो गए थे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
देशभक्ति फिल्मों के Icon मनोज कुमार का निधन वक्फ संशोधन बिल: जानें इसके बड़े बदलाव और असर 7300mAh बैटरी वाला पावरफुल Smartphone आ रहा है, अगले हफ्ते होगा Launch! 130km का माइलेज देगी ये सस्ती बाइक! कीमत है सिर्फ इतनी भारत रत्न प्राप्त करने वाली पहली महिला कौन थीं?