पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8000 से ज्यादा नए मामले, 1 लाख 80 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

India Coronavirus cases daily update

भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। मई महीने के आखिरी 10 दिनों में संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। वहीं बीते दिन में अब तक के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 8,380 पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 193 मरीजों की मौत हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह को जारी किए गए के आंकड़ो के अनुसार, अब तक देशभर में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 1,82,143 हो गई है, जिनमें से 89,995 मामले एक्टिव हैं। वहीं, 86,983 कोरोना संक्रमित मरीज रिकवर हो चुके हैं और 5164 मरीजों की मौत हो चुकी है।

कोरोना संकट के बीच देशवासियों के लिए एक अच्छी खबर है। भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों के रिकवरी रेट में लगातार सुधार होते जा रहा है। 1,82,143 मरीजों में से अब 86,983 मरीज रिकवर हो चुके हैं।

भारत में कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र (65,168), तमिलनाडु (21,184), दिल्ली (18,549) और गुजरात (16,343) है।

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के लगातार नए मामले सामने आते जा रहे हैं। प्रदेश में अब तक संक्रमितों का आकंड़ा 65 हजार के करीब पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 2490 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,168 हो गई है, जिनमें से 28,081 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि 2197 लोगों की मौत हो चुकी है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
November में इस दिन रिलीज़ होगा Pushpa 2 का ट्रेलर एक ओवर में 6 चौके: क्रिकेट के खास रिकॉर्ड्स में शामिल ये अनोखा कारनामा रियल एस्टेट से व्हाइट हाउस तक: डोनाल्ड ट्रंप की कहानी 19000 रुपए वाली घड़ी मात्र 1900 रुपए में, इस Smart watch में लगा सकते हैं सिम मात्र 19,999 में मिल रहा Apple ipad