भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। मई महीने के आखिरी 10 दिनों में संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। वहीं बीते दिन में अब तक के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 8,380 पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 193 मरीजों की मौत हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह को जारी किए गए के आंकड़ो के अनुसार, अब तक देशभर में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 1,82,143 हो गई है, जिनमें से 89,995 मामले एक्टिव हैं। वहीं, 86,983 कोरोना संक्रमित मरीज रिकवर हो चुके हैं और 5164 मरीजों की मौत हो चुकी है।
कोरोना संकट के बीच देशवासियों के लिए एक अच्छी खबर है। भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों के रिकवरी रेट में लगातार सुधार होते जा रहा है। 1,82,143 मरीजों में से अब 86,983 मरीज रिकवर हो चुके हैं।
भारत में कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र (65,168), तमिलनाडु (21,184), दिल्ली (18,549) और गुजरात (16,343) है।
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के लगातार नए मामले सामने आते जा रहे हैं। प्रदेश में अब तक संक्रमितों का आकंड़ा 65 हजार के करीब पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 2490 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,168 हो गई है, जिनमें से 28,081 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि 2197 लोगों की मौत हो चुकी है।