हिमाचल के कई रूटों पर आज से दौड़ेंगी निजी बसें, इस शर्त के साथ चलेंगी बसें…

Himachal Buses To Run With Full Occupancy, Confusion Over Fare Hike

कोरोना महामारी के चलते पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। वहीं देश के कई राज्यों पर इसका बहुत ही बुरा आर्थिक असर पड़ा है। इस महामारी के चलते कई व्यवसाय ठप हैं। आवाजाही के लिए भी कई महीनों से वाहनों के पहिए थमे हुए हैं। वहीं हिमाचल की बात की जाए तो आज से हिमाचल के कई मार्गों पर निजी बसें चलने लगेंगी। ये बसें उन रूटों पर चलेंगी, जहां यात्रियों की ज्यादा आवाजाही होगी।

हिमाचल प्रदेश प्राइवेट बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर और निदेशक परिवहन कैप्टन जेएम पठानिया के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में यह निर्णय लिया। हिमाचल में 3 महीने से प्राइवेट बसें खड़ी हैं। परिवहन मंत्री के आश्वासन पर, यह निर्णय लिया गया कि सोमवार से, बसें उस रूट पर चलेंगी, जहां आवश्यकता है तथा जो अपना खर्चा निकाल सकती हैं।

परिवहन मंत्री ने आश्वासन दिया कि निजी बस ऑपरेटरों को 25 जून को कैबिनेट की बैठक में कुछ राहत दी जाएगी, क्योंकि सरकार को सार्वजनिक और निजी बस ऑपरेटरों दोनों को देखना होगा। निजी बस ऑपरेटर के अध्यक्ष पराशर ने कहा कि बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि जहां सवारियां हैं, वहां बसें चलेंगी। बैठक में हिमाचल के सभी जिला प्रमुखों सहित कम से कम 250 निजी बस ऑपरेटरों ने भाग लिया।

Facebook
Twitter
LinkedIn
1 अप्रैल 2025 से लागू होने वाले नए Traffic Rules 1 अप्रैल 2025 से बदल जाएंगे ये नियम, जानें आपके लिए क्या है जरूरी 1 अप्रैल 2025 से महंगे होंगे ये सामान सबसे ज्यादा Mileage देने वाली Top 6 Bikes Ghibli Style में दिखने का खर्च कितना आएगा?